शहनाज गिल ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, जिसे देख फैंस के उड़े होश

Shehnaaz Gill Instagram Pic: शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक रील साझा की हैं। जिसमें वो फोटोशूट करा रही हैं। इस समय शहनाज गिल काफी ग्लैमरस लग रही हैं। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बाद शहनाज गिल ने खुद में जो चेंजमेंट किया हैं। उसको देखकर सब लोग आश्चर्यचकित हो गए हैं। शहनाज गिल जो बिग बॉस में काफी बबली व क्यूट लगती थी। उनको बिग बॉस में उनके वेट की वजह से कई बार कंटेस्टेन्ट ने हुए ट्रोल भी किया। शहनाज के लिए यही ट्रोल बाहर आकर इंस्पिरेशन बन गया उन्होने इस ट्रोल को पॉजीटिव वे में लिया और उसपर काम किया और आज जिन लोगो ने शहनाज को ट्रोल किया था। वो उनकी सक्सेज व उनके फिटनेस व ग्लैमरस लुक को देखकर आश्चर्यचकित होते है। शहनाज गिल ने जो अपने आप में बदलाव किया हैं। वो कई लोगो के लिए इंस्पिरेशन बन चुका हैं। शहनाज ने बता दिया की आप फैट टू फिट भी हो सकते हैं। यदि आप चाहे तो
शहनाज गिल का हर एक लुक काफी अट्रैक्टिव हैं।
शहनाज गिल की ये रील आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।