Shehnaaz Gill Instagram: शहनाज गिल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म Thank You For Coming के प्रमोशन के लिए कनाडा पहुँची हुई हैं। शहनाज गिल की उपलब्धिया दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। एक ही साल में शहनाज गिल की दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। तो वहीं दिलजीत दोसांझ के साथ भी एक पंजाबी फिल्म का पोस्टर भी ऑउट हो गया हैं। इसके अलावा शहनाज गिल को एड की दुनिया में भी बहुत-बड़ी प्रसिद्धि मिली हैं। उन्हें क्रिकेट से लेकर निरमा तक का एड मिला हैं।


टोरंटो फिल्म फएस्टिवल में शहनाज गिल ने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में जलवा बिखेरा हैं।



ग्रीन कलर के गाउन में शहनाज गिल ने सबका मन मोह लिया हैं। फैंस से लेकर हर कोई शहनाज गिल की तारीफ कर रहा हैं।



टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन शहनाज गिल अपनी अपकमिंग फिल्म Thank You For Coming की टीम के साथ पहुँची थी। और उन्होंने न्यूड कलर का डीप नेक ड्रेस कैरी किया हुआ था। जिसने भी शहनाज गिल को देखा वो देखता ही रह गया।





शहनाज गिल ने कनाडा के सड़को पर ब्लू कलर का ड्रेस पहना हुआ हैं। जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं।


शहनाज गिल ने इस तस्वीर में व्हाइट कलर का ऑउटफिट कैरी किया हुआ हैं व इसके साथ मैचिंग सैंडल पहना हुआ हैं। शहनाज गिल के फैंस ने उनके हर एक लुक की तारीफ की हैं और उनके कमेंट बॉक्स को तारीफो से भर दिया हैं।