Shehnaaz Gll Vicky Kaushal Latest Pic : शहनाज गिल ने विक्की कौशल के साथ तस्वीरे साझा करके फैंस को सरप्राइज कर दिया हैं। शहनाज के फैंस जहाँ इस बात से खुश हैं कि शहनाज गिल की पॉपुलर्टी दिन-प्रतिदिन इतनी बढ़ती जा रही हैं कि वो बॉलीवुड की फिल्मों में भी बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रिन साझा करती हुई नजर आएगी। तो वहीं शहनाज गिल व विक्की की ये तस्वीर देखकर शहनाज गिल के फैंस के मन में एक बात खटकने लगी हैं क्या शहनाज गिल विक्की कौशल के साथ कोई फिल्म कर सकती हैं। शहनाज गिल ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए कुछ ऐसा लिखा ही जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये खबरे हवा की तरह फैल गयी।



आपको बता दे कि शहनाज गिल Ramesh Taurani के Diwali bash पर पहुँची थी। जहाँ पर शहनाज गिल के अलावा कटरीना कैफ पति विक्की कौशल व रितेश देशमुख पत्नि जेनेलिया के साथ पहुँचे थे। इनके अलावा पार्टी में और भी बहुत से सेलेब्स पहुँचे थे। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरा विक्की व शहनाज की इस तस्वीर ने जिसमें दोनो एक साथ नजर आ रहे हैं।


शहनाज गिल ने सोशल मीडिया एकाउंट पर विक्की कौशल के साथ तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें शहनाज ने ब्लैक कलर की साड़ी कैरी की हुई हैं और इस साड़ी में वो बहुत-ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। और उनके साथ इस तस्वीर में विक्की कौशल नजर आ रहे हैं, जिन्होने ब्लैक कलर का इंडियन ऑउफिट कैरी किया हुआ हैं।


शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर विक्की के साथ ये तस्वीरे साझा करते हुए लिखा कि- Hun bani na gal ….. 2 punjabi ek frame vch. जिसका मतलब हैं कि अब बात बन गयी दो पंजाबी एक ही फ्रेम में, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड करने लगा कि शहनाज गिल व विक्की कौशल जल्द ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं।