Shehnaaz Gill पहुँची भाई व सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मुंबई के लालबागचा राजा के दरवार में
Shehnaaz Gill अपने भाई शहबाज के साथ पहुँची मुम्बई के राजा यानि Lalbagcha Raja के दर्शन के लिए, उन्होने वहाँ पर Sidharth Shukla का टैटू जो की उनके भाई के हाथ में बना हुआ हैं। पकड़ी हुई नजर आयी।
शहनाज गिल मुंबई के लालबागचा राजा के दरवार में पीले कलर के शूट में सोमवार को वह अपने भाई शहबाज बदेशा के साथ मुंबई के लालबागचा राजा पहुंची और गणपति बप्पा के दर्शन किए। उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। इन तस्वीरो में शहनाज गिल बहुत-ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
शहनाज गिल की पॉपुलर्टी के क्या ही कहने हैं, सोशल मीडिया पर उनके करोड़ो की तदाद में फैंस हैं। उनकी क्यूटनेस ने लोगो के दिलो में एक अलग-ही जगह बनायी हैं। बिग बॉस में उनकी व सिद्धार्थ की जोड़ी लोगो को बहुत-ही पंसद आयी थी। दोनो जिस तरीके से एक-दूसरे के साथ मस्ती करते थे। इन दोनो की दोस्ती इतनी पक्की थी कि दोनो एक-दूसरे से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाते थे। लेकिन शायद भगवान को उनकी ये जोड़ी मंजूर नहीं थी। और सिद्धार्थ पिछली साल इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए अपने फैंस, फैमिली व शहनाज को अकेला छोड़कर चले गए।
सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज ने बहुत-ही मजबूती के साथ खुद को संभाला और आज वो कई सारे प्रोजेक्ट में काम करती हुई भी नजर आ रही हैं। लेकिन शहनाज आज भी सिद्धार्थ को भूला नहीं पायी हैं। मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन के दौरान भी शहनाज की फोटो इसलिए भी वायरल हो रही हैं क्योकि उन्होने इस तस्वीर में अपने भाई के हाथ पर बने सिद्धार्थ शुक्ला के टैटू को पकड़कर रखा हैं।
शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करती हुई नजर आयेगी।