SidNaaz : आज बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास सबसे ज्यादा पॉपुलर व दर्शको के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का जन्मदिन हैं। सिद्धार्थ शुक्ला आज भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उनके इस दिन को मना रहे हैं। और सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को जन्मदिन की बधाई दे हैं। उसी में से एक हैं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस के विजेता के रूप में यदि पहला चेहरा सामने आएगा तो वो सिद्धार्थ शुक्ला होगा। तो वहीं यदि बिग बॉस के इतिहास की फेमस जोड़ी की बात की जाएगी तो वो #SidNaaz की होगी। ये किससे छुपा हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाज गिल के बीच जो कनेक्शन था। शायद ही कभी शहनाज गिल उसे भूल पाएंगी। और आज शहनाज ने अपने सबसे प्यारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को उनके जन्मदिन पर जन्मदिन की बधाई दी।


ये सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली व जबसे शहनाज उनसे मिली हैं,पहला जन्मिदन हैं, जब उनके सबसे चहिते सिद्धार्थ के बिना पड़ेगा। ये दिन अब हर साल उनकी लाइफ में आएगा लेकिन सिद्धार्थ कभी नहीं, शहनाज ने सिद्धार्थ को जन्मदिन की बधाईयाँ देते हुए लिखा- i will see you again 🤍👼 12 12


सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल की ये तस्वीर बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की हैं। जब सिद्धार्थ शहनाज को आसमान में तारे को दिखा रहे थे। ये इन दोनो की बिग बॉस 13 की सबसे प्यारी तस्वीर हैं। जो आज भी हर एक #SidNaaz फैन के पास मिलेगी।


ये सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाज गिल की वो आखिरी तस्वीर हैं। जब दोनो झलक दिखला जा के सेट पर आए हुए थे। जिसे दर्शको का डेर सारा प्यार मिला था।


सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाज गिल जब बिग बॉस से बाहर आए थे। तबकि उनकी ये तस्वीर हैं, ये वहीं तस्वीर हैं, जिसे शहनाज गिल अपने वॉलपेपर पर लगाकर रखती थी। जिसे एयरपोर्ट पर एक बार फैंस द्वाारा गौर किया गया था।