Shehnaaz Gill Show Desi Vibes : जैसा कि सबको पता हैं कि शहनाज गिल ने बॉलीवुड में कदम रख लिया हैं। और यही नहीं अब शहनाज गिल करन जौहर के शो Coffee With Karan की तरह ही अपना एक चैट शो होस्ट कर रही हैं। जिसका नाम Desi Vibe With Shehnaaz हैं। इस शो के पहले गेस्ट बनकर राजकुमार राव आए थे। तो दूसरे आयुष्मान खुराना जिनके साथ शहनाज ने डेर सारी मस्तियाँ की तो वहीं इस बार शहनाज के इस शो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बतौर मेहमान बनकर आए हैं। जिनके साथ शहनाज गिल ने डेर सारी मस्तियाँ की हैं। जैसा की इन तस्वीरो में आप देख सकते हैं।


शहनाज गिल ने अपने शो Desi Vibe में अपने न्यू गेस्ट विक्की कौशल के साथ खूब सारी मस्तियाँ की और इसकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।


शहनाज गिल की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं।




Desi Vibe With Shehnaaz का शो इस समय काफी ज्यादा लाइमलाइट में छाया हुआ हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह हैं शहनाज की क्यूटनेस व उनकी फैन फॉलोईंग


शहनाज गिल ने विक्की कौशल के साथ डांस भी किया। जैसा कि आप इन तस्वीरो में देख सकते हैं।


शहनाज गिल को विक्की कौशल के साथ चैट शो करके बहुत ज्यादा मजा आया हैं। इसके बार ेमें खुद शहनाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा हैं।


शहनाज गिल ने लिखा- Very seldom you meet a star who makes you feel you are one of them. Very seldom you get this feeling that you know this person from ages and is family. Very seldom, in your second meeting you feel that you know this person like he is family. I guess this is what a true star is. @vickykaushal09 I'm delighted to have met you once again and today's chat was more than just conversations… I wish you nothing but success, good health and positivity always.

All the best for #GovindaNaamMera Waheguru Mehar Kare 🙏🏻tuhadi movie superhit Hove (सांभार- Shehnaaz Gill Instagram)

बता दे कि विक्की कौशल की फिल्म Govinda Naam Mera जल्द ही रिलीज होने वाला हैं।