Shraddha Arya's Latest Pic


Shraddha Arya ने सोशल मीडिया पर आज एक के बाद एक खूबसूरत तस्वीरे साझा की हैं, इन तस्वीरो को उनके फैंस ने बहुत-ही ज्यादा पंसद किया हैं। उनकी ये तस्वीरे उनके सीरियल Kundali Bhagya के सेट की हैं।


श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने इन तस्वीरो में पहना हुआ हैं सफेद रंग की नेट की साड़ी व इसके साथ कैरी किया हैं हैवी ज्वैलरी व व्हाइट कलर की बिंदी ने उनके इस लुक को और अधिक खूबसूरत बना दिया हैं। इन तस्वीरो में श्रद्धा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। यही वजह हैं, कि आज भी उनके चाहने वालो की तादाद बढ़ती ही जा रही हैं।


श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का ये लुक उनके शो कुंडली भाग्य में किरदार प्रिता का हैं, जिसकी वजह से उनको बहुत से लोग आज भी उनके रियल नाम की जगह प्रिता के नाम से जानते हैं। ये टीवी सीरियल जी.टी. के टॉप 5 सीरियल्स में एक हैं। इससे पहले Shraddha Arya ने एक रील शेयर की थी। जिसमें उन्हे बहुत बुरा लग रहा था क्योकि उस दिन रविवार था और श्रद्धा को काम पर आना पड़ा। श्रद्धा जल्द ही टी.वी की जगह फिल्मो में करियर आजमाती हुई नजह आएगी। हालहि में उन्होने प्रोड्यूसर करन जौहर के साथ तस्वीरे साझा की थी।