Shraddha Arya with her husband


Shraddha Arya ने आज सोशल मीडिया पर अपने पति Rahul Nagpal के साथ शेयर की इंस्टाग्राम पर तस्वीरे जिसमें दोनो ही बहुत खूबसूरत लग रहे थे। श्रद्धा के पति राहुल नागपाल टी.वी.इंड्रस्टी से बिलॉग नहीं करते हैं।


Shraddha Arya जो कि इस समय Zee TV पर आने वाले शो Kundali Bhagya में लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनकी कई सारी म्यूजिक वीडियो भी आ चुकी हैं। उन्होने कुछ ही महीनो पहले राहुल नागपाल से शादी की थी। श्रद्धा ने अपने हसबैंड के साथ ये तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा- Near & Far, Closer Together