Shruit Haasan Latest Pic-


Shruit Haasan टॉलीवुड व बॉलीवुड के सुपरस्टार कमल हसन की बेटी हैं। वो सिर्फ कमल हसन की बेटी के नाम से ही नहीं बल्कि उनकी खुद की भी एक फिल्म इंड्रस्टी में पहचान हैं, उन्होने टॉलीवुड के कई सुपरहिट पिक्चरो में काम किया हैं।


Shruit Haasan बेहद ही खूबसूरत हैं, उनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाये कम होगा। और ऊपर से उन्होने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर के शार्ट ड्रेस में तस्वीरे शेयर कर आग लगा दिया हैं।


इन तस्वीरो में Shruit Haasan की हॉटनेस को बढ़ाया हैं, उनकी लिपस्टिक व गले के चोकर ने, ऋुति ने ये तस्वीरे शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- A wonderful evening celebrating PULP x SHRUTI in Hyderabad 🖤🧿💜 Thankyou to the entire team of @pulp_india for making me a part of your family and celebrating skin care and authenticity and a huge Thankyou to the beautiful people who came to celebrate with us 💜 styled by @profanayty.