Sidhu Moosewala की मौत पर शहनाज गिल व करन कुंद्रा ने लिखा भावुक कर देना वाला नोट
Sidhu Moose Wala की मौत वजह से पूरे भारत व दुनिया में उनके चाहने वालो के बीच शोक की लहर छा गयी हैं। किसी को भी इसपर विश्वाास नहीं हो रहा हैं, कि इतनी कम उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह देगें।
सिंद्धू मूसेवाला ने इतनी कम उम्र में ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो गये थे। वो एक सिंगर के अलावा कांग्रेस के नेता भी थी। इनकी मौत पूरे भारत के लिए बहुत ही दुखद हैं क्योकि भारत ने एक होनहार सिंगर को खो दिया हैं। पंजाब पुलिस ने इनकी मौत की वजह आपसी रंजिस बताई हैं।
करन कुंद्रा ने भी सिंद्धू मुसेवाला को दिया भावपूर्व श्रद्धांजलि दी हैं उन्होने पोस्ट करते हुए लिखा- सिर्फ ती सिर्फ मेहनत ते टैलेंट डे सर ते कमाया जो कुछ भी कमाया.. आज तू कुछ नहीं गवाया वीरे आज एसी गवाये जो गवाये.. मूसेवाला काे नहीं मरेगा कादे नहीं.. रब तेरी आत्मा नू शांति दे वीरे #sidhumoosewala
Karan Kundrra ने सिंद्धू मूसेवाला को श्राद्धांजलि पंजाबी भाषा में दी हैं। उन्होने कहा हैं कि सिद्धूवाला तुमने कुछ नहीं खोया हैं, खोया तो आज हमने हैं।
Shehnaaz Gill जो पंजाब इंड्रस्टी से बिलांग करती हैं, उन्होने भी कहा कि इससे बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता हैं, कि किसी माँ ने अपना बेटा जवान बेटा खो दिया हो। वाहेगुरू जी मैैहर करिये।