Sonali Phogat Cremation: बीजेपी की नेता व एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की मृत्यु के बाद आज उनका अंतिम संस्कार हुआ हैं, उनकी बेटी यशोधरा ने माँ के शव को दिया कंधा, रो-रोकर हुआ बुरा हाल


सोनाली फोगाट की अचानक मौत ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया हैं। पहले उनकी मौत का कार हार्ट अटैक बताया गया था। लेकिन बाद में उनके भाई द्वारा इसपर सवाल उठाया गया तो गोवा में उनका पोस्टमार्टम कराया गया जहाँ पर उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक की जगह हत्या बताया गया। क्योकि उनके शरीर पर चोट के निशान थे। आज 4 दिन बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव हरियाणा लाया गया हैं। जहाँ उनकी बेटी यशोधरा ने उनके शव को कंधा दिया। उनकी बेटी को संभालना हुआ मुश्किल


सोनाली फोगाट के पार्थिव शव को अंतिम दर्शनों के बाद फार्म हाउस से ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में ले जाया गया हैं। यही पर उनका अंतिम संस्कार होगा। वहाँ पर उनके परिवार के सदस्यो के अलावा कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद थे। मां के शव को देख कर बेटी फफक फफक कर रोने लगी। मां के शव को देख यशोधरा रोते हुए बोली मां कुछ बोलो ना, मैं अब किससे बात करूंगी।


सोनाली के परिजन गोवा से वीरवार रात करीब 7:00 बजे पहले खुद हवाई जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और करीब 7:30 बजे की एयर एंबुलेंस से शव को को दिल्ली लाया गया। दिल्ली से हिसार सोनाली के शव को लाने के लिए हिसार से स्पेशल डीप फ्रीजर सुविधा युक्त एंबुलेंस दिल्ली से गया। 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत गोवा में हुई थी।