Sonali Phogat, श्रीदेवी, सुशांत समेत इन बॉलीवुड सेलिब्रेटिज की मौत आज भी एक रहस्य बनकर रह गयी हैं
Celebrities Who Died Under Mysterious Circumstances: सोनाली फोगाट की मौत को लेकर आये-दिन कोई ना कोई खुलासे हो रहे हैं। पहले इनकी मौत हार्ट-अटैक से बताई गयी बाद में पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयी हत्या की बात, लेकिन क्या आपको पता हैं कि सोनाली फोगाट जैसे ही कई ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रेटीज हैं, जिनकी मौत आज भी एक रहस्य बनकर रह गयी हैं।
सोनाली फोगाट की मौत में आए दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा हैं, आज उनकी हत्या की साजिश में शामिल होने के संदेह पर गोवा पुलिस द्वारा दो गिरफ्तारी की गयी हैं। उनके परिवार द्वारा उनकी बेटी के जान को भी खतरा बताया जा रहा हैं।
श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक थी। इनकी अचानक मौत ने बॉलीवुड ही नही उनके चाहने वालो को भी आश्चर्य में डाल दिया था। एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) वह दुबई में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गई थीं. वहीं एक होटल में बाथटब में मृत पाई गईं थी। मौत के कारण को लेकर हर कोई सवाल उठाने लगे थे। इस शक के घेरे में उनके पति का भी नाम सामने आया था। लेकिन आजतक पता नहीं चल पाया कि उनकी मौत हादसा थी या साजिश
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने ना केवल पूरी बॉलीवुड इंड्रस्टी अपितु सबको हैरान कर दिया था। 14 जून, 2020 को वह मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. पहले नेचुरल डेथ बताई गई, मगर बाद में हर पहलु पर जांच की गई. कई गिरफ्तारियाँ भी की गयी। आजतक किसी को विश्वास नहीं हो रहा हैं, कि ये हँसता-मुसकुराता हुआ चेहरा जिसने अपने फिल्म छिछोरे में जिंदगी से हार ना मानने का संदेश दिया था। वो कैसे अपनी जिंदगी से हार सकता हैं। उनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हैं। जिसे सुलझाने के लिए आज भी उनके फैंस प्रोटे्स्ट करते हैं ताकि सुशांत को न्याय मिल सके।
Diya Bharti की मौत ने इंडस्ट्री का सबसे चौंका देना वाला मर्डर मिस्ट्री बताया जाता है। बिल्कुल फिल्मी पटकथा की तरह महज 19 साल की उम्र में वह यह दुनिया छोड़कर जली गयी थी। 1993 को नशे की हालत में अपने घर की बालकनी से गिरकर दिव्या की मौत होने की खबर आयी थी। लेकिन कहा जाता है कि यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश थी. उन्हें किसी ने धक्का दिया था ।अमिताभ बच्चन जैसे मंझे अभिनेता के साथ फिल्म 'नि:शब्द' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं जिया खान (Jiah Khan) ने अपनी मौत से भी सभी को नि:शब्द करके रख दिया। तीन जून, 2013 को वह अपने घर पर मृत पाई गई थीं. उनका शव फंदे से लटका हुआ था. उन्होंने एक लंबा-चौड़ा सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गये थे। लेकिन आज तक उनकी मौत एक रहस्य बनकर रह गयी हैं।