Sonu Sood ने अपनी सादगी से जीता फैंस का दिल और एक बार फिर बने फरिश्ता

Sonu Sood
Sonu Sood Instagram; सोनू शूद कोरोना काल से कई लोगो के लिए रियल हीरो बन गये हैं और वो आये दिन कोई ना कोई ऐसा काम करते नजर आ जाते हैं। जो लोगो के दिलो को छू जाता है।
एक लम्बे अरसे के बाद Sonu Sood ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें उन्होने ब्लैक कलर का सिंपल का टी-शर्ट पहना हुआ है। उनका ये लुक फैंस को आया बहुत-ही ज्यादा पसंद
सोनू शूद ने एक बार फिर लोगो को दिल को छू लेना वाला काम किया हैं। उन्होने एक छोटी लड़की जिसका नाम Nilajana हैं, वो पैदल का सफर तय करके स्कूल जाती थी। उसके पास कोई साधन नहीं था। जब ये खबर सोनू शूद को लगी तो उन्होने उसे साइकिल गिफ्ट कर दिया। जिसके बाद viksash नाम के एक शख्स ने Nilajana और साइकिल की तस्वीरे साझा कर सोनू शूद को धन्यवाद दिया ।
जिसके बाद सोनू शूद ने रिप्लाई करते हुए कहा कि- किसी दिन निलांजना के साथ उनकी साइकिल पर स्कूल चलेगे।