Sri Lanka में राष्ट्रपति भवन पर लोगो का कब्जा, गोटबाया राजपक्षे भागे, देखे तस्वीरे
Shri Lanka Protest; श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने किया राष्ट्रपति भवन पर कब्जा
Shri Lanka Crisis; श्रीलंका लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं, जिसकी वजह से वहाँ के लोग लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से पहले श्रीलंका के पीएम 11 मई को ही अपने परिवार महिंद्रा राजपक्षे शहर छोड़कर भाग गए हैं। और आज खबर आ रही हैं, कि वहाँ के तत्कालिन राष्ट्रपति के भवन पर कब्जे के बाद वो भी देश छोड़कर भाग गये हैं।
श्रीलंका में लगातार वहां के तत्कालिन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को उनको पद से इस्तिफा देने की मांग की जा रही थी।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हालात बेकाबू हो जाने की वजह से तत्कालिन बैठक बुलाऩे के लिए स्पीकर से अनुरोध किया हैं। तथा एसएलपीपी के 16 सांसदो ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से इस्तिफा मांगा हैं।
श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था. सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा पर रखा गया हैं। प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की हैं जिसकी वजह से पुलिस से झड़प में कई लोगो को चोट तक लग गयी हैं। जिन्हें अस्पतालो में भर्ती कराया गया हैं।
श्रीलंका में हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए शुक्रवार को कोलंबो में प्रवेश किया था जिसके बाद से वहाँ पर कर्फ्यू का फैसला लिया गया। आप इन तस्वीरो में देख सकते हैं। कैसे लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर कब्जा किऐ हुए हैं।