Karan Deol Wedding Pic : सनी देओल के बेटे करन देओल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। करन ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्या से शादी की हैं। करन देओल के शादी के समय पूरा देओल परिवार मौजूद रहा हैं। और सबने शादी के फंक्शन में जमकर इंज्वॉय किया हैं। लेकिन शादी के समय सबकी निगाहे सनी देओल की पत्नी पर टिकी रही क्योकि वो अपने बेटे की शादी में काफी खूबसूरत लग रही थी।

सनी देओल की पत्नी जोकि हमेशा लाइमलाइट से खुद को दूर रखती हैं। वो अपने बेटे की शादी में पिस्ता कलर के लहंगे में नजर आई। लहंगे में सजी-धज्जी सनी देओल की पत्नी ने बेटे की शादी की सारी लाइमटाइट छीन ली।

तो वहीं ऑफ व्हाइट व गोल्डन सूट में बॉबी देओल की पत्नी भी काफी खूबसूरत लग रही थी।

बेटे की शादी में सनी देओल ने ढोल पर अपने अंदाज में बेटे संग जमकर भांगड़ा किया। बाप व बेटे की जोड़ी देखकर हर कोई उनकी तारीफ ही करता रह गया।

ये तस्वीरे शादी के समय की हैं, जहाँ पर लाल जोड़े में दृशा व ऑफ व्हाइट में करन एक-दूसरे के साथ काफी जच रहे हैं।

जिस तरह से दृशा इस तस्वीर में लुक दे रही हैं, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।