Surbhi Chandna Instagram: सुरभि चंदाना टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे साझा करती रहती हैं तथा फैंस के बीच हमेशा एक्टिव रहती हैं। तथा अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही सुरभि ज्योति ने International Award for the 'Face of the Year 2022 ' Best Foreign Actor at Ngoi Sao Xanh For Naagin 5 के लिए जीता हैं।


सुरभी चंदाना ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा किया हैं, जिसमें उन्होने ब्लैक कलर का स्कर्ट पहना हुआ हैं। तथा इसके साथ चुनरी प्रिंट में व्हाइट व ब्लैक रंग का टॉप कैरी किया हुआ हैं। जिसमें वो बहुत ज्यादा स्टनिंग लग रही हैं।



सुरभि ने ड्रेस के मैचिंग का मेकअप भी किया हैं। जिसमें वो बहुत-ही खूबसूरत लग रही हैं।


सुरभि(Surbhi Chandna) ने इस तस्वीर में ड्रेस के मैचिंग का सैंडल पहना हुआ हैं। जिसने उनके इस लुक को और ज्यादा आकर्षित बना दिया हैं।


सुरभि ने इस ड्रेस के साथ सिंपल-सा ईयररिंग भी पहना हुआ हैं। इनका ये लुक काफी क्लासी हैं।


सुरभी के इस लुक को फैंस ने काफी ज्यादा पंसद किया हैं। और इनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं।


सुरभि इस समय Colors TV पर आने वाले शो Sherdil Shergil में नजर आ रही हैं। जिसमें सुरभि का किरदार एक मैच्योर लेडी हैं। तो वहीं इस शो में इनके अपोजिट धीरज धूपर हैं। दोनो की जोड़ी इस शो में लोगो को काफी पंसद आ रही हैं।