Surbhi Chandna ने सोशल मीडिया पर देसी लुक से फैंस के दिलो को धड़का दिया

Surbhi Chandna Latest Pic: टीवी की फेमस बहू जिनको इश्कबाज जैसे सीरियल से पॉपुलर्टी मिली थी। वो अब कलर्स के शो Sher Dil Shergil में नजर आ रही हैं. इस सीरियल में सुरभि चंद्रा अपने किरदार से सबके दिलो को जीतती हुई नजर आ रही हैं। इस सीरियल में सुरभी एक बॉस का किरदार निभा रही हैं। जोकि काफी अकडू हैं। सुरभि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। यही वजह हैं कि उनकी फैन फॉलोईंग भी काफी अच्छी-खासी हैं।
सुरभि ने इन तस्वीरो में शरारा पहना हुआ हैं और शहरार के साथ गले में नेकलेस पहना हुआ हैं। जिसने इनके इस लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना दिया हैं।
सुरभि चंद्रा की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही हैं।
सुरभी चंद्रा का ये लुक शादियों के सीजन में आप की मद्द कर सकता हैं क्योकि उनका ये लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा हैं।
सुरभि चंद्रा ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए बताया हैं कि उन्होने ये लुक अपने टीवी सीरियल के लिए अपनाया हैं। फैंस ने सुरभि के इस लुक की जमकर तारीफ की हैं।