Swara Bhaskar Maternity Photoshoot: : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार कोई ऐसी-वैसी खबर नहीं हैं। बता दे कि स्वारा भास्कर माँ बनने वाली हैं। इसी साल फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। जहाँ फहद अहमद सपा के युवा नेता हैं, तो वहीं स्वरा आम आदमी पार्टी की नेता हैं। और इसके साथ ही साथ वो एक्ट्रेस भी हैं। स्वरा ने पति फहद अहमद के साथ गार्डन में काफी कोजी तस्वीरे क्लिक कराई हैं।

इस फोटोशूट में स्वारा भास्कर ने पति के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में तस्वीरे क्लिक कराई हैं।

दोनो ने घर के गार्डन में ये फोटोशूट कराया हैं। इन तस्वीरो में दोनो एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

स्वरा भास्कर इस तस्वीर में पति फहद अहमद के गोद में सर रखी हुई नजर आ रही हैं।

स्वरा भास्कर के फैंस उनको इस खुशी के अवसर पर बधाँई देते हुए नजर आए हैं।