तेजस्वी प्रकाश व करन कुंद्रा ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया वेलेनटाइन डे, देखे तस्वीरे

Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Valentine Day Pic: टीवी के जाने-माने कपल तेजस्वी प्रकाश व करन कुंद्रा ने आज प्यार का ये खूबसूरत दिन एक साथ सेलिब्रेट किया। और इसकी तस्वीरे उन्होने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड किया। तेजस्वी प्रकाश जहाँ नागिन 6 में इस समय काम कर रही हैं। तो वहीं करन कुंद्रा कलर्स के नए शो इश्क में मर जावा पर नजर आने वाले हैं। इन दोनो की जोड़ी को इनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। करन कुंद्रा ने तेजस्वी के लिए लिखी इमोशनल लाइन
इस तस्वीर में तेजस्वी प्रकाश को करन कुंद्रा किस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनो इन तस्वीरो में काफी प्यारे लग रहे हैं। जहाँ करन ने ब्लैक व वाइट शर्ट पहनी हुई हैं। तो वहीं तेजस्वी ने व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की हुई हैं।
तेजस्वी प्रकाश के साथ इन तस्वीरो को साझा करते हुए करन कुंद्रा ने लिखा हैं कि-
teri choti choti khushiyaan.. tere fazool ke dramme.. tera haqq jataane ka tareeqa.. tere spectacular scale ke shaq.. tere chote mote sapne aur mere badey badey jawaab.. teri ajeeb daastaan ne jeena sikha diya iss fakir ko. (सोर्स - Karan Kundrra Instagram)
तो वहीं तेजस्वी प्रकाश ने करन कुंद्रा के इस पोस्ट पर लिखा हैं-तेरे इश्क में घायल और कहा कि बहुत अच्छा लिखा हैं।