Tejasswi Prakash & Karan Kundrra Diwali Pic : तेजस्वी प्रकाश व करन कुंद्रा ने एक साथ मनाया दिवाली का जश्न दोनो ने साथ में साझा की तस्वीरे उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी हैं। दोनो की फैन फॉलोईंग काफी ज्यादा हैं और यही वजह है कि उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद तुरंत वायरल हो जाती हैं।



तेजस्वी प्रकाश व करन कुंद्रा ने पहली बार संग में दिवाली का त्यौहार मनाया हैं। इससे पहले इन दोनो ने बिग बॉस के घर में दिवाली का जश्न मनाया था। उन्होने इसकी तस्वीरे वो वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा की हैं। करन कुंद्रा व तेजस्वी प्रकाश इन तस्वीरो में इंडियन ड्रेस में नजर आए। जहाँ तेजस्वी ने ऑरेंज कलर का सूट पहना हुआ था तो वहीं करन कुंद्रा ने शिल्क के कपड़ो में कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था।


करन कुंद्रा ने ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें वो और तेजस्वी नजर आ रहे हैं। करन कुंद्रा ने अपने हाथो में फुलझरी ली हुई हैं। और वो इस तरह से पोज दे रहे हैं, जैसे वो आइसक्रीम खा रहे हैं। उनका ये लुक काफी फनी लग रहा हैं।


तो वहीं तेजस्वी ने इन तस्वीरो में ऑरेंज कलर के शूट के साथ झुमका पहना हुआ हैं और आँखो में काजल लगाया हुआ हैं तथा हाथो में फुलझरी लिए हुए पोज देती हुई नजर आ रही हैं।


करन कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया हैं। जिसमें दोनो एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। करन ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- Let there be victory over hate… hope your Diwali was as bright. करन के इस तस्वीर पर फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया हैं।