तेजस्वी प्रकाश ने अपनी क्यूटनेस से जीता एक बार फिर से अपने फैंस का दिल, देखे उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरे जिसमें वो सेल्फी लेती हुई आ रही हैं नजर


तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लेटेस्ट तस्वीरे जिसे देख उनके फैंस हुए उनकी सिंपलिसिटी के दीवाने


तेजस्वी प्रकाश को देखकर कोई नहीं कहेगा, कि ये वही हैं, जो नागिन ६ में नागिन का किरदार निभाती हैं। हाँ लेकिन उनकी इन तस्वीरो को देखकर ये जरूर कहा जा सकता हैं,कि तेजस्वी प्रकाश बहुत-ही क्यूट हैं।