Tejasswi Prakash Latest Pic : तेजस्वी प्रकाश ने कल शाम एक इवेंट में पार्टिशिपेट किया जहाँ पर वो रेड हॉट ड्रेस व शार्ट हेयर में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ये तस्वीरे व इस इवेंट से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं।


तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने सोशल मीडिया पर रैंप पर चलते हुए तस्वीरे साझा की हैं, इन तस्वीरो में तेजस्वी ने रेड कलर की स्लिट ड्रेस कैरी की हैं, जिसमें वो बहुत ज्यादा हॉट लग रही हैं।


Indore Times की तरफ से आर्गेजाइंजड किए गए इस Times Fashion Week इवेंट में तेजस्वी प्रकाश पूरे इवेंट की लाइमलाइट ले गयी। इस समय सबकी निगाहे तेजस्वी पर ही टिकी थी।


तेजस्वी प्रकाश ने इस इवेंट के दौरान लोगो प्रोत्साहित किया। तथा फैंशन वीक के दौरान खुद भी रैंप वाक करती हुई नजर आयी। तेजस्वी के ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही मिनटो में वायरल होने लगी। और हजारो की तदाद में लाइक्स व कमेंट मिले।


तेजस्वी प्रकाश ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- A strong woman is intimidating and her confidence is unsettling for many! In my past I've made men uncomfortable with my courage and fight and blamed myself! I don't fear the world today coz I have the truth and my family by my side and so do you all.. don't let anyone steal your shine.

तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि कैसे उन्होने खुद को दुनिया के सामने एक स्ट्रांग वूमेन के रूप में उभारा हैं। और अपने साहस व आत्मविश्वास के साथ इस मुकांम पर पहुँची हैं।