Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी मिरर सेल्फी, जिसमें वो लग रही हैं बहुत-ही ज्यादा कूल


Tejasswi Prakash Instagram; तेजस्वी ने पहना हुआ हैं,इन तस्वीरो में क्रॉप व्हाइट टॉप व डेनिम जींस और अपने इस लुक को कम्पलिट किया हुआ हैं ऑउटर के साथ, उनका ये लुक सिंपल और स्टाइलिस्ट हैं। इस लुक को आप आराम से कर सकते हैं कैरी


तेजस्वी प्रकाश का ये लुक सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय क्योकि उन्होने ये मिरर सेल्फी बाथरूम के मिरर में ली हैं। और इस पिक्चर में उन्होने पैरो में कुछ नहीं पहना हुआ हैं।


हॉलाकि इन तस्वीरो में तेजस्वी ने अपने ड्रेस के मैचिंग की सेंडल कैरी की हुई हैं। उन्होने इन तस्वीरो को शेयर करते हुए लिखा- Just checking, All the mirrors work just fine