TejRan Latest Pic


TejRan यानि Tejasswi Prakash और Karan Kundrra Big Boss 15 के बाद से टी.वी इंड्रस्टी की फेमस जोड़ियों में से एक हैं। इनकी फैन फॉलोईंग इतनी हैं कि इनके फैंस को इनसे जुड़ी किसी प्रकार की अपडेट का रहता है इंतजार


तेजस्वी प्रकाश को करन कुंद्रा ने बहुत ही फनी तरीके से प्रपोज किया, जिसकी तस्वीर खुद तेजस्वी प्रकाश ने इंटरनेट पर अपलोड की हैं। अक्सर आपने लोगो को अपनी गर्लफ्रेंड को फ्लावर देते हुए देखा होगा। ये पहली बार हैं, जब किसी ने अपनी गर्लफ्रेंड को लौकी दिया हैं।


तेजस्वी व करन की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही हैं, कि जो कोई भी उनकी ये तस्वीर देख रहा हैं, जिसमें करन तेजस्वी को लौकी दे रहे हैं। अपनी हँसी नहीं कंट्रोल कर पा रहा हैं।