Hollywood Movie The Lord Of The Ring की Cast ने खाया मुम्बई के डब्बावालो का खाना
The Lord Of The Ring: हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्म द रिंग्स ऑफ पॉवर के स्टार कॉस्ट आज मुम्बई में अपने मूवी का प्रमोशन करने आए व उन्होने मुम्बई डिब्बावाला के साथ खाना खाया व समय बिताया, तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल
द लॉर्ड ऑफ द रिंग की कॉस्ट मुम्बई पहुँची हुई हैं। द रिंग्स ऑफ पावर' का मुंबई प्रीमियर एशिया पैसिफिक प्रीमियर ग्लोबल टूर का एक हिस्सा था। इस ग्लोबल टूर में लॉस एंजिल्स, मैक्सिको सिटी और लंदन में प्रीमियर भी शामिल हैं। ये फिल्म 2 सिंतबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
इस शो के दौरान उन्होने मुम्बई डब्बेवालो के लजीज खाने का लुफ्त उठाया हैं। और काफी ज्यादा खुश भी नजर आए हैं। उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' के कलाकारों ने डब्बावालों के साथ गांधी टोपी भी पहने हुए नजर आये। इन सभी के टोपियों पर उनका नाम लिखा हुआ हैं।
द लॉर्ड ऑफ द रिग्स की कॉस्ट इंडिया गेट के सामने फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रही हैं। ये काफी खुश नजर आ रहे हैं।
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के मुम्बई प्रमोशन में बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन व तमन्ना भाटिया भी नजर आये।
इन तस्वीरो में सजे टायरो मुहाफिदीन, नाज़नीन बोनियादी, मैक्सिम बाल्ड्री, मार्केला कैवेनाग, सारा ज़्वांगोबानी, मेगन रिचर्ड्स, एमा होर्वथ, लॉयड ओवेन, शोरुनर जेडी पायने, चार्ल्स एडवर्ड्स और रॉबर्ट अरामायो सीरीज के ये सभी एक्टर अलग-अलग और अट्रैक्टिव आउटफिट में नजर आये हैं। डब्बेवालो का खाना इन्हें बहुत-ही ज्यादा पंसद आया।