Umar Riaz's Latest Pic:

उमर रियाज (Umar Riaz) ने एक बार अपनी स्टाइल का अपने फैंस को बनाया दीवाना


उमर रियाज (Umar Riaz) ने सोशल मीडिया पर आज एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें उन्होने ब्लैक कलर के कोट-पैंट के साथ व्हाइट कलर का शर्ट कैरी किया हुआ हैं. इन तस्वीरो में उमर रियाज स्मार्ट लग रहे।


उमर रियाज (Umar Riaz) की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही एक बार फिर से वायरल हो गयी हैं। उनके इस लुक ने एक बार फिर उनके दिल को किल कर दिया हैं। उमर ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- Yaar tera lit , जिसपर उनके बिग बॉस के साथी राजीव आदातिया ने कमेंट किया हैं- Oh ho



उमर रियाज को पहले जहाँ Asim Riaz के भाई के तौर पर जाना जाता था। लेकिन जबसे वो Bigg Boss 16 का हिस्सा बने। उनकी शख्सियत को एक अलग-ही पहचान मिल गयी। और उनका भी एक अलग फैन बेस बन गया हैं। अब उनके खुद के अपने फैंस हैं, जो उनसे जुड़ी अपडेट पाने का इंतजार करते रहते हैं। वैसे तो उमर रियाज पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन अब वो एक्टिंग के जगत में ही हाथ आजमा रहे हैं।