Dev Deepawali 2022 Pictures: उत्तर प्रदेश में देव दीवाली के अवसर पर दीपो से व लेजर लाइट से काशी का घाट प्रकाशित हो गया हैं। इस अवसर पर लाखो दीपो से सजा काशी का घाट इस दौरान पर्यावरण के अनुकूल आतिशबाजी के साथ एक शानदार लेजर शो भी आयोजित किया गया।


लोकसभा में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरे साझा की है। इस दिन का इंतजार हर एक वनारस वासी को था।


वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिंगम ने कहा कि सरकारी भवनों, चौराहों और अन्य स्थानों पर तिरंगा तिरंगा एलईडी लाइटें लगायी गई थी।


देव दीपावली की तस्वीरे सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल होने लगी। जो-जो इस अवसर पर काशी के घाट पर मौजूद था। उस-उसने इस अवसर का आनन्द उठाया। हर तरफ पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया था।


दशाश्वमेध घाट पर 'अमर जवान ज्योति' की प्रतिकृति बनाकर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई व लड़कियों के एक समूह ने 'महा आरती' के दौरान 'गंगा मां'की आरती की गई।


बता दे कि लगभग 21 लाख दीयों ने काशी शहर को जगमगाया, जिनमें से 10 लाख से अधिक दीयों से रोशन किया गया, पश्चिमी तट पर 84 घाटों को आठ लाख दीयों से जबकि दो लाख दीयों को पूर्वी तट की रेत पर जलाया गया।


पूरे काशी को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया। इसकी शोभा देखने लायक थी। जिसने भी ये तस्वीरे देखी वह मंत्रमुग्ध हो गया।


ना केवल काशी के घाटो को ही अपितु काशी में जितने भी मंदिर हैं। देव दिपावली के दिन सजाए गए।