पहली बार ढ़ग के कपड़ो में नजर आयी Urfi Jadav, देखे तस्वीरे
Urfi Jadav Latest Pic: सोशल मीडिया पर आए दिन अपने नये-नये फोटोशूट व ड्रेसेस से ना केवल फैंस को ही अन्य लोगो को आश्चर्यचकित करने वाली उर्फी जादव ने इस बार अपने नए अवतार से सबको आश्चर्य में डाल दिया। उर्फी का ये लुक फैंस को बहुत-ही ज्यादा पंसद आया हैं।
उर्फी जादव पहली बार लहंगा में नजर आयी। जिसे देखने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित हो गया हैं। क्योकि हर बार उर्फी जादव किसी ना अतरंगी ड्रेस में नजर आती हैं। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं। लेकिन पहली बार वो इंडियन ड्रेस में नजर आयी हैं।
उर्फी जादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें उन्होने ग्रे कलर का लहंगा पहना हुआ हैं। जिसमें वो बहुत-ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उर्फी का ये लुक ना केवल उनके फैंस को ही अपितु अन्य लोगो को भी बहुत-ही ज्यादा पंसद आया हैं। उर्फी हर बार अपने ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। ये पहली बार होगा। जब उर्फी जादव सोशल मीडिया पर अपने ड्रेस की वजर से ट्रोल नहीं होगी।
उर्फी जादव ने अपने इस लुक को ब्राउन लिपस्टिक व नेकलेस के साथ कम्पलिट किया हैं। तथा अपने हेयर को ओपन व स्ट्रेट लुक दिया हैं। उर्फी जादव का ये लुक ग्लैमरस के साथ-साथ काफी क्लासी लग रहा हैं। उर्फी जादव इससे पहले कभी भी ऐसे लुक में नजर नहीं आयी हैं। वो हर बार अंतरंगी ड्रेस में नजर आती हैं। कभी वो पेंट से खुद को कवर कर लेती हैं तो कभी वो फ्लावर से इससे पहले उन्होने वॉच व सिमकार्ड से बना हुआ ऑउटफिट कैरी किया था।