Elon Musk Twitter : एलन मस्क ने अंत में $44 बिलियन में ट्विटर इंक का अधिग्रहण पूरा कर ही लिया हैं। बता दे कि छह महीने की पब्लिक और कानूनी तकरार के बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने इस लंबे संघर्ष को जीत लिया है और अब वह ट्विटर के मालिक बन गए हैं।

पुराने एकाउंट होगे रिस्टोर-

एलन मस्क ने ट्वीटर का मालिक बनते ही कहा हैं कि- वह सोशल नेटवर्क पर "फ्री स्पीच" सुनिश्चित करना चाहते हैं, जिसका अर्थ है लूजर कंटेंट मॉडरेशन स्टैंडर्ड. इतना ही नहीं, साथ ही ट्विटर के नियमों को तोड़ने के लिए जिन हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स को हटाया गया था। वो उसको फिर से रिस्टोर करना चाहते हैं। आपको बता दे कि ट्वीटर ने डोनाल्ड ट्रंप जैसे कई लोगो के ट्वीटर अकाउंट बैन कर रखे हैं। इसके साथ ही शेयरधारकों को प्रति शेयर $54.20 का भुगतान किया जाएगा और ट्विटर अब एक निजी कंपनी के रूप में काम करेगी।

पुराने स्टाफ को नहीं हटाएगे-

ऐसी खबरे आ रही थी कि एलन मस्क अपने पुराने काम करने वाले लोगो को हटा देगे। लेकिन ऐसा नहीं होगा अब वो अपने पुराने काम करने वाले लोगो को नहीं हटाएगे। ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचने के बाद एलन मस्क ने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों से कहा कि वह 75 प्रतिशत स्टाफ को कम करने का उनका किसी भी तरह का प्लैन नहीं है। जबकि जून माह में कुछ कर्मचारियो ने सोशल मीडिया पर एलन मस्क का मजाक उड़ाया था।

सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर पहली ऐसी बड़ी कंपनी बनी थी जिसने अपने सभी कर्मचारियों से हमेशा के लिए कहीं से भी काम करने का वादा किया था। लेकिन एलन मस्क के आने के बाद से कंपनी में काफी सारे बदलाव हो सकते हैं। मीटिंग के दौरान एलन मस्क का कहना हैं कि ट्वीटर को हेल्थी होने की जरूरत हैं। और कुछ कर्मचारियों को ही उनके द्वारा घर पर कार्य करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। बाकि लोगो को वर्क फार्म होम की सुविधा नहीं मिलेगी।

बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता-

ट्वीटर ने ट्विटर सीईओ (Twitter CEO) पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। उनके साथ ही साथ लीगल हेड Vijaya Gadde, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर Ned Segal और जनरल काउंसल Sean Edgett जैसे नाम भी शामिल हैं। जिनको बाहर कर दिया गया हैं। इसकी जानकारी एलन मस्क के करीबियो ने दी हैं।