श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए,14 जनवरी से देशभर में जन आंदोलन

Shri Krishna Birth Place : श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति ट्रस्ट 14 जनवरी से देशभर में मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जन आंदोलन करने जा रहे हैं। इस आंदोलन के तहत मठ मंदिरो, आश्रमों में साधु- संतो, सन्यासियों से मिलकर मथुरा में श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाने के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। श्रीकृष्णजन्म भूमि मुक्ति ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक अनिल पांडे ट्रस्ट के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ साधु संतो के मठों और आश्रमों में जाकर समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही हैं।
बता दे कि 14 जनवरी को मथुरा में लाखों की तादाद में साधु संत सन्यासी हिंदू सनातनी समाज एकत्र होगा जिसके लिए मथुरा के डीएम पुलकित खरे को विशाल सम्मेलन की अनुमति देने के लिए पत्र दे रहे हैं। अब पीठाधीश्वर महंत आशुतोष पांडे का दावा है कि इस जन आंदोलन में देशभर के प्रत्येक हिंदू सनातनी मथुरा पहुंच कर भाग लेंगे। तो वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति मोर्चा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि देश के सभी अखाड़ों के साधु संतों से बात हो चुकी हैं। उन्होने आगे बोला कि श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल से ईदगाह हटाकर भव्य विराट मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय की गई हैं।
बता दे कि ट्रस्ट के संयोजक अनिल पांडे ने बताया की लगभग 5200 साल पूर्व जन्मे भगवान श्रीकृष्ण जिनका पौराणिक और आध्यात्मिक इतिहास हिंदुस्तान के जन-जन और कण-कण में व्याप्त है, जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार हैं। आगे उन्होने बताया कि 1670 ईस्वी में मुगल अक्रांता औरंगजेब ने भगवान श्री कृष्ण के केशव देव मंदिर को तुड़वा कर शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण करा दिया था।