यूपी के इस शहर को मिल सकता हैं इस उत्कृष्ट कार्य के लिए गोल्ड मेडल
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की सरकार जहाँ इस समय देश-विदेशो में जाकर फरवरी माह में होने वाले ग्लोबल इंवेस्ट पर ध्यान दे रहीं हैं और बाहर देशो से निवेश भारत लाने की कोशिश कर रही हैं। तो वहीं उत्तर प्रदेश का ये शहर एक नया इतिहास बनाने जा रहा है। जिसके लिए इसको गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा सकता हैं। बता दे कि यूपी का पीलीभीत एक ऐसा जिला बन गया हैं। जहाँ पर टीवी रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज करने के चलते पीलीभीत जिले का चयन केंद्र की तरफ से किया गया हैं।
इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मात्र दो जिले ललितपुर व पीलीभीत शामिल हैं। बता दे कि केंद्र की ओर से गठित सर्वे टीम पीलीभीत पहुंच चुकी हैं। कुछ सालों से सरकार टीबी मुक्त अभियान पर काफी अधिक ध्यान दे रही है। जिसके लिए देशभर के जिला टीबी अस्पतालों के प्रोत्साहन के लिए केंद्र की ओर से कुछ मेडल प्रदान कर रही हैं। जिसके अनुसार गोल्ड मेडल के लिए ऐसे जिलों का चयन किया जाता है. जहां टीबी के ग्राफ में 60% तक गिरावट दर्ज की गई।
इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 2 जिले ललितपुर में पीलीभीत को भी चयनित किया गया हैं। जहाँ पर 2015 से अब तक टीवी मरीजों के ग्राफ में 60% तक की गिरावट दर्ज की गई हैं। यही वजह हैं कि केंद्र सरकार की ओर से सर्वे टीमें गठित की गई है। और यह सर्वे टीम पीलीभीत में तकरीबन 30,000 घरों का सर्वे कर सत्यता परखेगी और अपनी जांच रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सैप देगी।
बता दे कि पीलीभीत में सन 2020-21 में कुल 3341 टीबी के मामले दर्ज किए गए थे। तो वहीं सन 2021-22 में कुल 3508 मामले दर्ज किए गए थे। तथा वर्तमान में कुल 1810 मरीजों का इलाज जिला टीबी अस्पताल में चल रहा हैं।