Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए हर रोज नए प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम योगी ने कुछ दिन पहले ही कोविड महामारी को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की हैं। कोविड प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गठित उच्चस्तरीय टीम 09 के साथ सोमवार को प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की हैं। बैठक के दौरान सीएम ने जानकारी दी कि यूपी सरकार (UP Government) ने केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीन की 10 लाख डोज की मांग की हैं। बैठक के दौरान प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा भी की हैं।

सीएम योगी ने बैठक के दौरान बताया कि विभिन्न देशों में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण (Corona Cases In UP) के बीच उत्तर प्रदेश की स्थिति सामान्य है। तो वहीं दिसंबर माह में 09 लाख 06 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें 103 केस की पुष्टि हुई. इस अवधि में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.01% दर्ज किए गए हैं। उन्होने बताया कि कुल 49 एक्टिव केस हैं। तो वहीं विगत 24 घंटों में 42 हजार से अधिक टेस्ट किए गए हैं। विगत दिनों मॉक ड्रिल में जो भी कमियां मिली हैं, उनमें तत्काल सुधार करने के आदेश जारी किए हैं।

कोरोना काल में योगी सरकार द्वारा हर जिले में आईसीयू स्थापित किये है। तथा उन्हें क्रियाशील रखा जाए. हर आईसीयू में एनेस्थेटिक व अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और टेक्नीशियन की उपलब्धता की भी होनी चाहिए। तो इसके अलावा सीएम योगी ने आदेश दिया हैं कि आक्सीजन प्लांट पर तीन टेक्नीशियन तैनात होने चाहिए। तथा स्वास्थ्य विभाग अथवा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता होने चाहिए।

सीएम योगी ने बताया कि- उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। तो वहीं वर्तमान में प्रदेश में 11 लाख से अधिक डोज उपलब्ध है। तो वहीं मांग के अनुरूप वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए भारत सरकार से सतत संपर्क किया जा रहा हैं।