Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर हो सकता हैं क्योकि आरक्षी नागरिक पुलिस (UP Police Recruitment 2023), आरक्षी पीएसी व फायरमैन के 35757 पदों पर भर्तियाँ जारी की गई हैं।

पुलिस विभाग में 32000 पदों पर नौकरी-

यूपी सरकार आने वाले नए साल में युवाओं को नौकरी का गिफ्ट दे रहा हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत इन 35 हजार से ज्यादा पदों में 32000 पद नागरिक पुलिस के होंगे। तो वहीं तीन हजार पदों पर उपनिरीक्षक की भर्ती कराने की तैयारी की जा रही हैं।

दमकल विभाग में नौकरी-

सीएम योगी अग्नि सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश जारी किया गया हैं। तो वहीं फायरमैन के पदों पर भर्ती निकाल कर दमकल विभाग को और सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही हैं।

केजीएमयू में भर्ती-

तो वहीं योगी सरकार द्वारा केजीएमयू में भर्ती जारी करने का निर्णय लिया गया हैं। केजीएमयू में शैक्षणिक संवर्ग में ब्रॉड स्पेशियलिटी के चिकित्सा शिक्षकों के 434 और रेजिडेंट के 607 पदों पर भर्तियाँ निकाली जाएगी। तो वहीं सुपर स्पेशियलिटी के 81 शिक्षक और 134 रेजिडेंट के पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा गैर शैक्षणिक संवर्ग में 7,669 नियमित और आउट सोर्सिंग के 11,77 पद जारी किया जाएगा।

आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती-

डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कुल 3,862 पदों पर भर्तियाँ निकाली जाएगी। शैक्षणिक संवर्ग में सामान्य विशिष्टता वाले 680 चिकित्सा शिक्षक और रेजिडेंट के पदों पर भर्तियाँ जारी की गई हैं। तो वहीं सुपर स्पेशियलिटी के 123 चिकित्सा शिक्षक और रेजिडिंट के पद सृजित किए गए हैं। गैर शैक्षणिक संवर्ग में 2,751 नियमित और 308 आउटसोर्सिंग के पदों पर भर्तियाँ जारी की जाएगी।