यूपी सरकार द्वारा 49 हजार पदों पर निकाली जाने वाली हैं, भर्तियाँ
Sarkari Naukri: योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग विभागों से रिक्त पड़े पदों का ब्यौरा लिया हैं। और जल्द ही उत्तर प्रदेश में कई सारे विभागों में रोजगार निकलने वाली हैं। इस क्रम में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, राम मनोहर लोहिया संस्थान और यूपी पुलिस में करीब 49 हजार पदों के सृजन के पद पर मंजूरी दी जाएगी। जोकि यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता हैं। जैसे ही योगी सरकार को इन पदों का ब्यौरा मिल जाएगा। वो इन पदों पर भर्तियाँ निकाल देंगे।
UP Government Job Details-
योगी सरकार द्वारा 14000 डॉक्टर, पैरामेडिकल और 35000 सिपाहियों की भर्ती आएगी। केजीएमयू और लोहिया संस्थानों में 14000 पदों के सृजन की मंजूरी योगी सरकार की तरफ से दी गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड 35000 सिपाहियों के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत नागरिक पुलिस में 26200, पीएससी में कांस्टेबल के लिए 8500 और फायरमैन के 1057 पदों पर भर्तियाँ निकाली जाएगी।
कब आएगी इन पदों पर भर्तियाँ-
बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2023 तक सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों का ब्यौरा माँगा था। जल्द ही इन रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाए। जिसके बाद अलग-अलग विभागों की तरफ से खाली पड़े पदों का ब्यौरा शासन को दिया जाएगा। जैसे ही सरकार को इन पदों का ब्यौरा मिल जाएगा। वो इन रिक्त पड़ो पदों पर भर्तियाँ जारी कर देंगे। खबरो कि माने तो इन पदों पर दिसंबर 2023 में भर्तियाँ जारी की जाएगी।