UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में प्रसिद्ध राधाकुंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इसमें राधारानी कुंड में श्वेत धारा बहती दिखाई दे रही हैं। भक्तो का कहना हैं कि राधारानी कुंड के पावन जल में अचानक दूध की धारा बहने लगी। इसीलिए पानी का रंग सफेद हो गया। यह राधारानी की ही कृपा है। इस वीडियो के वायरल होते ही वहाँ पर भक्तो की भारी भीड़ उमड़ गयी। वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि अचानक पानी सफेद हो गया।


आपको बता दे कि अहोई अष्टमी पर सोमवार आधी रात से मंगलवार सुबह तक हजारों श्रद्धालुओं ने राधारानी कुंड में महास्नान करने गए थे। जिसके बाद से मंगलवार की रात 12 बजे कुंड में कुछ श्रद्धालु स्नान कर रहे थे, कुछ घाट पर ही मौजूद थे। तभी अचानक से कुंड का पानी सफेद होता गया। मानो जैसे कुंड में कही से दूध की धारा प्रवाहित होने लगी हो। जिसके बाद से वहाँ मौजूद भक्तो ने अपने-अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।


जो कोई भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख रहा हैं वो राधारानी का चमत्कार मान रहा हैं। ये धारा राधारानी कुंड के बगल से निकली हैं। ये काफी हैरान कर देने वाला वाकिया हैं। ऐसी मान्यता हैं कि राधारानी का प्राक्टय इसी कुंड से हुआ था और इस कुंड को राधारानी का निवास स्थान माना जाता हैं। इसलिए भी इस कुंड की मान्यता अत्याधिक हैं। ऐसी मान्यता हैं कि अहोई अष्टमी पर निसंतान दंपती इस कुंड में स्नान कर मनौती मांगते हैं।


उस समय जो भी भक्त वहाँ पर मौजूद थे वो दुग्ध की धार का पानी बोतल में भरकर अपने-अपने घर ले गए। जोभि भक्तगढ़ मथुरा में आते हैं वो राधारानी के इस कुंड में अवश्य डुबकी लगाते हैं। इस कुंड की मान्यता भारत समेत विदेशो में भी फैली हुई हैं।