UP News: यूपी में बिना मान्यता के चल रहे 7 हजार से ज्यादा मदरसे होगें बंद

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार इस समय देश में स्थापित अवैद्ध मदरसो के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं। इसके लिए जाँच अभियान भी शुरू किया जा चुका हैं। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने गुरुवार को कहा कि एक राज्यव्यापी सर्वेक्षण में कहा है कि राज्य में बिना मान्यता के 7189 मदरसे चल रहे हैं। उनका कहना हैं कि मदरसो में 3000 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी कार्य करते हैं। तथा अभी तक इन मदरसो से 16 लाख के करीब छात्रो को शिक्षा दी जा चुकी हैं।
तो वहीं उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा बोर्ड के अनुसार, लगभग 16,513 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। जिनमें से 560 उत्तर प्रदेश सरकार से अनुदान प्राप्त हैं। जिनमें पढ़ने वाले छात्रो की संख्या 20 लाख से ज्यादा हैं। यूपी में 10 सितंबर को सर्वेक्षण शुरू हुआ था। जिसमें बिना मान्यता के चल रहे मदरसों की पहचान करने और उनके धन, आय के स्रोत, उन्हें चलाने वाले संगठनों और उनके पाठ्यक्रम के बारे में विवरण इकट्ठा किया जा रहा था। अभी बिना मान्यता प्राप्त चल रहे मदरसो के जो आकड़े सामने आए हैं। उनके बढ़ने की भी उम्मीदे की जा रही हैं। इसलिए कुछ शहरो में अभी भी परीक्षण चल रहा हैं।
जल्द ही इन मदरसो को दिया मान्यता-
उन्होंने कहा, ''हमारी कोशिश होगी कि इन 7189 मदरसों को जल्द से जल्द मान्यता दी जाएगी तथा ''सर्वे के बाद गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता देना आसान होगा। अब तक राज्य सरकार को राज्य में संचालित गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।'' इन मादरसो के सर्वेक्षण का विश्लेषण 15 नवंबर तक किया जाएगा।