UP News, Ayodhya : इस बार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर दीपोत्सव के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री मौजूद रहेगे। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इस बार एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्‍टूबर को अयोध्या आ रहे हैं। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव होगा। आपको बता दे कि सीएम योगी ने दीपोत्सव की शुरूआत 2017 से की थी।

कब से कबतक रहेगे पीएम नरेन्द्र मोदी-

इस बार अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अक्‍टूबर की शाम 5:00 बजे रामलला के दरबार में दर्शन करेगे। उसके बाद राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति भी देखेंगे. 5:40 पर राम कथा पार्क में श्रीराम के राज्याभिषेक के साक्षी बनेंगे. 6:30 बजे मां शरीफ की आरती में शामिल होंगे। तथा वे शाम 6:40 बजे राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे. रात 7:30 बजे ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी को भी देखेगे। अयोध्या में अभी से आयोजन की तैयारियाँ शुरू कर दी गयी हैं. तथा इस अवसर पर पीएम मोदी की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा हैं। ताकि उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो।

दीपोत्सव के अवसर पर बनेगा नया विश्व रिकार्ड-

इस बार अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया जाएगा। आपको बता दे कि इस बार दीपोत्सव में 15 लाख दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। तो वहीं, दीपोत्‍सव में 8 देशों की रामलीला का भी आयोजन करने की भी तैयारियाँ की जा रही हैं।