UP News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को राजनीति के क्षेत्र में CNN-News18 'इंडियन ऑफ द ईयर 2022' अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।सीएम योगी इस कार्यक्रम में खुद तो शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने अपने संदेश में यूपी के लोगों का इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को लगातार में दूसरी बार सत्ता में लाकर उन पर विश्वास जीतने पर यूपी के जनता को धन्यवाद दिया हैं। आपको बता दे कि इस समय सीएम योगी यूपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर रहे हैं। और जरूरत मंदो को राशन आदि सामग्री बाट रहे हैं।

सीएम योगी कहा यूपी की जनता को धन्यवाद-

सीएम योगी इस सम्मान में नहीं पहुँच पाए क्योकि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मृत्यु हो जाने की वजह से प्रदेश में तीन दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा कर दी गयी हैं। लेकिन उन्होने अपने संदेश के जरिए यूपी की जनता को धन्यवाद दिया और उन्होने इस सम्मान का हकदार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया हैं। सीएम योगी ने कहा- मैं अपने राज्य के लोगों को मुझ पर विश्वास जताने और भाजपा को दूसरी बार सत्ता में लाने के लिए धन्यवाद देता हूं। तथा 37 साल बाद, हमने उत्तर प्रदेश के रिकॉर्ड को दो-तिहाई वोटों के साथ तोड़ दिया।

उन्होने इस सम्मान के लिए सीएनएन-न्यूज18 को धन्यवाद दिया और लोकतांत्रिक नैतिक पत्रकारिता मूल्यों को बनाए रखने के लिए न्यूज चैनल की सराहना भी की हैं। इस कार्यक्रम में ना शामिल होने पर उन्होने खेद भी जताया।