UP News, Gorakhpur : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के एक और शहर को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया हैं। ये कोई और सिटी नहीं हैं ये सीएम योगी आदित्यनाथ की खुद की सिटी गोरखपुर हैं, जहां पर लगातार वो विकास कार्य कर रहे हैं। गोरखपुर में हो रहे विकास और बदलाव को लोग देख रहे हैं। यही वजह हैं कि आज सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की सार्थकता तभी होगी जब हम भी स्वच्छता बढ़ाकर, विकास कार्यों को संजोए रखकर स्मार्ट बनें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कार्यों के मानक व गुणवत्ता पर अंगुली उठाने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।

क्या कहा सीएम योगी ने-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के 215.97 करोड़ और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के 62.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा इसके बाद उन्होने जनसमूह को संबोधित किया। और संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि- दीपावली की मंगलकामना करते हुए कहा कि नए परिसीमन से महानगर में 80 वार्ड बनेंगे और आज के लोकार्पण व शिलान्यास वाली परियोजनाओं से हर वार्ड को कुछ न कुछ विकास की सौगात दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि सभी लोग मिलकर वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं।

उन्होने आगे अपने संबोधन में कहा कि गोरखपुर के प्रति लोगों की धारणा भी बदलती जा रही हैं। लोग यहां का सुंदरीकरण, जगमगाती लाइटें, चौराहों पर सीसी कैमरे देखकर अभिभूत होते हैं। अब ये जनमानस की जिम्मेदारी होगी कि ये पहचान, इस शहर की छवि धूमिल न हो, विकास कार्य बाधित न होने दे।

विकास कार्यों व इसे संजोए रखने में सभी को भागीदारी निभानी होगी। सभी नागरिकों को संकल्प लेना होगा कि हम सड़क पर या नाली में कूड़ा ना फेंके, स्वच्छता पर ध्यान देंगे, सरकारी जमीनों व सड़क, नालियों पर कब्जा नहीं करेंगे, लाइटों को नुकसान नहीं पहुचाऐं।