मोरबी में हुए हादसे के बाद सीएम योगी एक्शन में, UP के सभी पुलो की जांच के दिए निर्देश

UP News मोरबी में हुए पुल हादसे बाद ने पूरे भारत को दहला कर रख दिया हैं। गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर पुल ढह जाने से 134 लोगों की मौत हो गयी हैं। जिसके बाद से यूपी सरकार भी एक्शन में आ गयी हैं। और राज्य सरकार ने मोरबी जैसे हादसों को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सभी सेतुओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को मोरबी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोरबी पुल हादसे का शिकार हुए लोगों से मुलाकात कर सकते हैं।
मोरबी पुल हादसे के बाद से राज्य सरकार भी रिपोर्ट में ढांचागत संरक्षा से संबंधित राय को प्रमुखता दी जाए। पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार शाम को विभिन्न क्षेत्रों से रिपोर्ट आना शुरू होना गयी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक कर मोरबी के हालात की समीक्षा की हैं। पीएम को मोरबी में झूलता पुल टूटने के बाद से जारी बचाव और राहत कार्य की जानकारी दी हैं। इस दौरान त्रासदी से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, मुख्य सचिव, डीजीपी के अलावा गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आला अधिकारी शामिल हुए हैं।
जिसके बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं और सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कहा गया है कि पुलों का निरीक्षण करके तत्काल रिपोर्ट मुहैया कराई जाए।