UP News: योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारो को लेकर जारी किया ये निर्देश

UP News: भारत में त्यौहारो का सीजन शुरू हो चुका हैं। आज पहली शारदीय नवरात्री का दिन हैं इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10.16 करोड़ रुपए की लागत से बने महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित सभागार का लोकार्पण किया हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारो का सीजन शुरू हो जाने के कारण यूपी में कानून व्यवस्था व जनता को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए ऑफिसरो को त्यौहारो से जुड़ा दिशा-निर्देश जारी कर दिया हैं।
त्यौहारो पर ऑफिसरो को दिया सीएम योगी ने दिशा-निर्देश-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल, जोन, रेंज, पुलिस कमिश्नरेट और जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सुदृढ़ कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देशन जारी किया हैं। सीएम योगी ने कहा- शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दशहरा, बाल्मीकि जयंती, बारावफ़ात, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आगामी कुछ दिनों के अंदर शुरू होने वाला हैं। जिसकी वजह से 24 घंटे एलर्ट रहना पड़ेगा। पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाना होगा। इस पर्व पर महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बर्तनी होगी।
बिजली की कटौती ना हो-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तय रोस्टर के अनुसार गांवों व शहरों में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। प्रदेश, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम एक्टिव किए जाएं और प्रदेश स्तर पर एडीजी कानून-व्यवस्था द्वारा इस निगरानी करनी होगी। तथा जहाँ पर पंडालो में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं। वहाँ पर जाकर बात करे व इस बात का ध्यान रखे की मूर्ति की स्थापना पार्क या सुरक्षित जगहो पर हुई हो।
मूर्ति विसर्जन के लिए प्रबंध करे-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- प्रतिमा विसर्जन के समय पुलिस बल की तैनाती के लिए स्थानीय जरूरतों के मुताबिक रणनीति तैयार कि जा तथा विसर्जन के लिए समितियों से संवाद कर अस्थायी तालाब का निर्माण करवाया जाए। ताकि भक्तो को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े ना हि किसी आस्था को ठेस पहुँचे। देर रात तक जगहो-जगहो पर रामलीला का आयोजन कराया जाता हैं। वहाँ पर सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत रखे। अपराधियों को फास्ट-ट्रैक के तहत सजा दिलायी जाए।