UP News : मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ आज अपनी दिवाली वनटांगियों के साथ मनाएगे। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली मनाने वनग्राम जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन जाएगे। और यहाँ पर दो घंटे तक वनटांगियों के बीच रहेंगे। 11 बजे के करीब सीएम योगी आदित्यनाथ वहाँ पहुँचेगे। इस अवसर पर सीएम ग्राम पंचायतों को करीब 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी प्रदान करेगे। मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने के लिए कई गांवों के वनटांगियों के साथ राजधानी गांव के मुसहरों को भी निमंत्रण दिया गया हैं। इस कार्यक्रम के प्रबंधन को देखने के लिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रविवार की देर शाम से ही पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया हैं।

वनटांगियों को देंगे आज सौगात-

सीएम योगी कुसम्ही जंगल में बसे वन ग्राम जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यो तथा 2.48 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर का शिलान्यास करेगे। इसके अलावा वह 24 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए करीब 21.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेगे। ये आयोजनपंचायत राज्य विभाग की तरफ से कराए जाएंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ रुपये तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। यहाँ पर 2 घंटे बीताने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गोरखनाथ मंदिर जाएगे। सीएम योगी के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी हैं।