UP News : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण कई क्षेत्र बाढ़ प्रवाहित हो गए हैं। जिससे वहाँ रहने वाले लोगो को इससे काफी नुकसान का सामना करना पड़ा हैं, इसी के चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रभावितों के बीच है और उन इलाको का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान करने के बाद सीएम योगी गुरुवार और शुक्रवार को बस्ती और गोरखपुर मंडल के जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगे।

नेताओ को दिया निर्देश-

उत्तर प्रदेश के कुछ जिले राप्ती, रोहिन, घाघरा आदि नदियों के बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जिसपर लगातार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी नजरे बनाए हुए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को दौरा करने की हिदायत देते हुए सीएम योगी खुद भी उन इलाको का दौरा कर रहे हैं। यही नहीं मत्रियों को जरूरत मंदो को राहत सामग्री आदि देने के लिए कह रहे हैं। सीएम योगी लोगो के बीच जाकर उनसे बाते कर रहे हैं और उनको आश्वासन दे रहे हैं कि उनकी हर एक तरह से मद्द की जाएगी। सीएम ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक भी पीड़ित राहत सामग्री और शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित ना किया जाए।

इन जिलो का करेगे सीएम योगी दौरा-

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर के इन इलाको का दौरा करेगे। गोरखपुर के कैम्पियरगंज, सहजनवा और सदर तहसील के बाढ़ पीड़ितों के बीच उनका दौरा करेगे तथा गोरखपुर मंडल के महाराजगंज और गोरखपुर के लोगो से बात करेगे। गुरुवार को बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर जिलों में जाने की संभावना हैं।