UP News : उत्तर प्रदेश में कफ सिरप को लेकर एलर्ट जारी किया गया हैं। क्योकि अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत पर डब्ल्यूएचओ ने भारतीय दवा कंपनी के चार कफ सिरप के खिलाफ एलर्ट जारी किया हैं। तथा एफएसडीए (FSDA) ने सभी ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी बिक्री पर ध्यान रखने के निर्देश दिया हैं। जिसके बा यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस संबंध में ट्वीट किया और कहा कि मैंने महानिदेशक,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश को मानक के अनुसार जांचकर कंपनी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किया जाएगा। इसके साथ ही इस विषय में 3 दिनो के अंदर व 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा हैं।

जानिए किन कफ सिरफ को पाने से बच्चो की मृत्यु-

Cough Syrup प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरफ, मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्युटिकल्स बनाती हैं। ये उत्तर प्रदेश में नहीं बनती हैं। इन्ही कफ सिरप को पीने की वजह से गाम्बिया में बच्चो की मौत हो गयी हैं। डब्लूएचओ (WHO) ने इन सिरप को असुरक्षित घोषित कर दिया है। तथा इसी के बाद एफएसडीए (FSDA) ने भी यूपी में इन सिरप की बिक्री का पता लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जानिए क्यो हो रहा हैं इस कफ सिरप से लोगो की मौत-

डब्लूएचओ ने इन कफ सिरप को लेकर बताया कि इस कफ सिरप की 23 बार जाँच की गयी हैं। जिससे पता चला हैं कि इन चारों सिरप में डायथाईलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा मानक से ज्यादा हैं। ये एक मीठा पदार्थ हैं। इनकी मात्रा मानक के अनुसार न होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति बिगड़ जाती हैं। इसे बच्चे ज्यादा पीते हैं क्योकि ये एक रंगहीन व गंधहीन पदार्थ हैं। और इसका स्वाद मीठा होता हैं।