UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ज्ञानवापी केस (Gyanvapi Case) के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य को मथुरा के बाद अब पाकिस्तान से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली हैं। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि केस वापस लो नहीं तो 'राजस्थान के कन्हैया की तरह ही तुम्हारा भी सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। इस मामले में सोहन लाल ने वाराणसी कमिश्नर और डीएम से मिलकर शिकायत पत्र दिया हैं। और उन्होंने लक्सा थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही हैं।

क्या कहा सोहन लाल ने-

ज्ञानवापी केस की पैरवी कर रहे वकील सोहन लाल आर्या ने कहा कि उनको धमकियां लगातार मिल रही है। इस बारे में IB के अधिकारियों से भी बात हुई है। उन्होने कहा कि उनको दो नंबरो से धमकिया मिल रही है। आईबी के अधिकारियों से बात होने के बाद आशंका लगाई जा रही है कि भारत से ही कोई शख्स पाकिस्तान के नंबर का इस्तेमाल करके कॉल कर रहा है। इन नंबरों को इंटेलिजेंस के अधिकारियों को सौप दिया गया हैं।

सोहन लाल ने बताया कि डॉ. सोहनलाल ने बताया कि मुकदमा वापस लेने की धमकियां मिल रही हैं। जिसके जवाब में मैंने कहा कि हम धमकी से झुकने वाले नहीं हैं। और ना ही उनके षडयंत्रों से पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होने बताया कि इसी साल उन्हे 19 मार्च व 20 जुलाई को धमकी मिल चुकी हैं।हिंदुत्व और बाबा विश्वनाथ के मंदिर की रक्षा के लिए प्राण भी चला जाए तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अभी उनकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

सोहन लाल आर्या (Sohan Lal Arya) कौन हैं-

आपको बता दे कि सोहनलाल 1984 में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इस समय RSS के प्रांतीय पदाधिकारी भी हैं। दिल्ली की राखी सिंह के अलावा वाराणसी की 4 महिलाओं ने मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन और ज्ञानवापी परिसर के अन्य देव की सुरक्षा के लिए मुकदमा दाखिल किया था। सोहनलाल इस मामले में इस मामले में पैरोकार व पांच वादी महिलाओं में से एक लक्ष्मी देवी के पति हैं। जोकि वाराणसी की ही रहने वाली हैं।