Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के युवाओं द्वारा एक ऐसी लाइब्रेरी बनाई गई हैं। जिसकी तारीफ स्वंय पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की ग्रामसभा बांसा इन दिनों देशभर में सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ हैं। प्रधानमंत्री ने मन की बात में इस गांव के लड़के जतिन की तारीफ स्वंय पीएम मोदी द्वारा की गई हैं। बता दे कि Jatin Lalit ने कोरोना काल में गांव में सीमित संसाधनों में ही बांसा कम्युनिटी लाइब्रेरी एंड रिसोर्स सेंटर की शुरूआत की थी। इस लाइब्रेरी की खास बात ये हैं कि इसमें एक मंदिर में बनाया गया.इस Community Library में कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र 50 किलोमीटर दूर से भी किताबें पढ़ने आते हैं।

बता दे कि जतिन ललित वकालत की तैयारी कर रहे हैं। तथा उनके द्वारा सीमित संसाधनों में शुरू की गई लाइब्रेरी में 70 से ज्यादा बच्चे एक बार में पढ़ सकते हैं। लाइब्रेरी किताबों के साथ-साथ ऑनलाइन एजुकेशन के लिए क्लास भी खोला गया हैं। जतिन पढ़कर बच्चों को समय-समय पर गाइड भी करते रहते हैं। पीएम मोदी से मिली तारीफ के बाद वह और ज्यादा ऊर्जा उन्हें मिल गई हैं।

जतिन ने दिसंबर 2020 में लॉकडाउन लगने के कारण वह अपने गांव में आए थे। इसमें 50 किताबों के साथ राम दरबार मंदिर परिसर की सार्वजनिक भूमि पर हॉल बनवाकर लाइब्रेरी शुरू किया था। लाइब्रेरी के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्न,ई दिल्ली, आगरा समेत अन्य जगहों से दोस्तों ने किताबें दान किया हैं। लाइब्रेरी में उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी की लगभग 3000 से ज्यादा किताबें मौजूद हैं।

शहर के युवा, बुर्जुग व किताबो को पढ़ने के शौकीन लोग यहाँ आकर किताबे पढ़ते हैं। सुप्रीम कोर्ट में वकालत के साथ-साथ इस लाइब्रेरी के लिए जतिन समय निकाल कर यहाँ पर प्रतियोगिताऐं कराते रहते हैं।