UP News : यूपी में अब जूनियर स्टूडेंट को सीनियर स्टूडेंट लेंगे गोद
UP News: उत्तर प्रदेश के कॉलेजो में एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई हैं। जिसके जरिए सीनियर स्टूडेंट्स अपने जूनियर को गोद लेेगे। ये अनोखी पहल कॉलेजो में हो रहे रैंगिग को रोकने के लिए शुरू की गई हैं। देश में रैंगिग के खिलाफ बहुत-सी कमेटियाँ बनाये जाने के बाद भी बड़े-बड़े कॉलेजो में आजतक सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा जूनियर स्टूडेंट्स की रैंगिंक करने पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकी हैं।
जिसके तहत यूपी के कानपुर में Medical College की एंटी रैगिंग कमेटी ने रैगिंग रोकने के लिए नए व्यवस्था लागू की हैं। या हम कहे कि एक नई पहल शुरू की हैं। इस नियम के अनुसार एक सीनियर छात्र 25 जूनियर छात्रों को गोद लेगा। ये पहल गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर में शुरू की गई है।
बता दे कि MBBS के नए सेशन में छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लेना शुरू हो गया हैं। जिसकी वजह से मेडिकल कॉलेज का एंटी रैगिंग सेल एक्टिव हो गया है। नए सेशन में एडमिशन के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग की बैठक हुई हैं। इसमें मेंटरशिप की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यह विभाग आदर्श सीनियर पैरा के सभी 4 छात्रों को रैगिंग ना करने के संबंध में जागरूक करेगा।
इस नियम के अनुसार हर जूनियर डॉक्टर दोपहर बैच के 254 छात्रों को गोद लेगा। और उनकी पढ़ाई -लिखाई पर भी ध्यान देगा। और खासकर इस बात का ध्यान रखेगा कि जूनियर को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। यदि उनकी रैंगिंग होती हैं। तो वो बोर्ड को सूचित करेगा। यदि वो रैंगिंग होने देता हैं और सूचना नहीं देता तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सीनियर की होगी।