यूपी में अब छात्रो को पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करने का मौका देगी ये यूनिवर्सिटी
UP News : उत्तर प्रदेश में अब छात्रो को पढ़ाई के साथ-साथ लखनऊ विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को पार्ट टाइम जॉब का मौका देगी।

UP News: उत्तर प्रदेश की ये यूनिवर्सिटी आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थियों को अब पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब करने का मौका भी देगी। आपको बता दे कि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से यहां के छात्र-छात्राओं को यह मौका दिया जा रहा हैं। जोकि वहाँ पर पढ़ाई करने वाले छात्रो के लिए सुनहरा अवसर हैं।
इसके लिए प्लेसमेंट सेल की ओर से बुलाई गई कंपनियां इन स्टूडेंट्स का सलेक्शन करेंगी। सबसे बड़ा फायदा लखनऊ विश्वविद्यालय के उन छात्र-छात्राएं को होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसकी वजह से जो छात्र-छात्राऐं पैसे की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई नहीं पूरी कर पाते है। उनको लाभ मिलेगा। वो छात्र छात्राऐं अब जॉब के साथ पढ़ाई करके अपना भविष्य उज्जवल बनाएगे।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी कम्पनी में प्रेशर के तौर पर कार्य नहीं करना पड़ेगा। जब छात्र या छात्राओं का कम्पनियों द्वारा फ्रेशर के तौर पर सलेक्शन किया जाता हैंं। तब उनको कम वेतन दिया जाता हैं या उनको जॉब नहीं मिल पाती हैं अब ये समस्या भी नहीं उत्पन्न होगी।
यूनिवर्सिटी द्वारा बताया गया कि नवंबर में प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हुआ है जिसमें कई कंपनियां आ रही हैं। अगर शाम तक छात्र-छात्राओं की क्लास है तो शाम 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक या ऑनलाइन नौकरी कर अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं। और इसके साथ ही साथ नई स्कील भी सीख सकते हैं। इसकी वजह से रोजगार का औवसर खुलेगा और स्टूडेट्स को आगे चलकर इसका लाभ मिलेगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने इस पहल की शुरूआत सबसे पहले की हैं।