UP News: योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करते हुए अपनी निवेश प्रोत्साहन एजेंसी 'Invest UP' के तहत मेठी, प्रयागराज और चित्रकूट के साथ-साथ गोरखपुर में निवेश करने के लिए कंपनियों को आकर्षित कर रही हैं। योगी सरकार ने गोरखपुर में पहले ही बहुत-सी योजनाओं का आरम्भ कर दिया हैं। जिसको देखते हुए यही कहा जा सकता हैं कि योगी सरकार की मंशा गोरखपुर को एक अद्यौगिक शहर बनाने की हैं। लेकिन इसके अलावा योगी सरकार अन्य शहरो में भी अद्यौगिक विकास पर ध्यान नियत्रिंत करती हुई नजर आ रही हैं। वरुण बेवरेजेज के CEO बोले कि UP का 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' फ्रेमवर्क शानदार हैं। और योगी सरकार की सराहना की हैं।

जिसका ताजा उदाहरण हैं मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको (Pepsico) की अखिल भारतीय फ्रेंचाइजी, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) को अमेठी, प्रयागराज और चित्रकूट व गोरखपुर में कार्बोनेटेड शीतल पेय, फलों के गूदे या जूस आधारित पेय उत्पादन के लिए मेगा प्रोजेक्ट श्रेणी के तहत अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए फास्ट-ट्रैक मोड के जरिए भूमि आवंटित की हैं।

हजारो की तदाद में लोगो को मिलेगी नौकरी-

कंपनी का इन 4 संयंत्रों में कुल 3,740 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा हैं। जिसके तहत सीधे 6000 लोगो को रोजगार व अन्य लोगो को भी रोजगार के लिए रास्ते खुलते हुए नजर आएगे। राज्य में फास्ट.ट्रैक भूमि आवंटन और मेगा परियोजनाओं को बढ़ावा देने की नीति निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं। तो वहीं वरुण बेवरेजेज लिमिटेड को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के नरखता गांव में फास्ट ट्रैक मोड के माध्यम से 45 एकड़ भूमि आवंटित किया गया हैं। जिसके तहत गोरखपुर संयंत्र में 1071.28 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के साथ लगभग 1000 से ज्यादा लोगो को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

इन शहरो में इतनी भूमि आवंटित की गयी हैं-

वरूण बेवरेजेज लिमिटेड कंपनी को हाल ही में चित्रकूट, अमेठी और प्रयागराज में भी भूमि आवंटित की गई हैं। चित्रकूट के बरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में 68.6 एकड़ भूमि के आवंटन के साथ, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने 496.57 करोड़ रुपए का निवेश किया गया हैं। इसके अलावा प्रयागराज के सरस्वती हाई टेक सिटी नैनी में कंपनी को लगभग 24.7 एकड़ भूमि आवंटित किया गया हैं। जिसके लिए निवेशक ने यहां 1052.57 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश से संयंत्र स्थापित किया हैं। अमेठी के त्रिशुंडी औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी को 26.1 एकड़ भूमि आवंटित किया हैं। जिसके लिए प्रस्तावित निवेश 1119.59 करोड़ रुपए हैं।