UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने के लिए हो रही खुदाई में शिवलिंग की आकृति के तीन पत्थर दिखाई दिए । जिसके बाद से मजदूरो ने काम करना बंद कर दिया। और रेलवे प्रशासन को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद से ये खबर आग की तरह हर तरफ फैल गई और लोगो का जमावड़ा लग गया।

क्या हैं पूरी घटना-

आज सुबह कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया। जिसमें शिवलिंग के आकृति के तीन पत्थर नजर आ रहे हैं। ये पत्थर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने के लिए हो रही खुदाई के दौरान मजदूरो को दिखाई दिए हैं। जिसकी सूचना उन लोगो ने वहाँ के अधिकारिकयों को दी थी। जिसके बाद से वहाँ पर लोग दर्शन के लिए पहुँच गए और वीडियो बनाकर साझा कर रहे।

नाग-नागिन का जोड़ा दिखा-

वहाँ पर एक खबर और आग की तरह फैल गई हैं कुछ लोगों ने बताया शिवलिंग के पास नाग-नागिन का जोड़ा भी दिखा था। स्थानीय रेलवे अफसरों ने मंडल और जोन के अफसरों को इसकी सूचना दी है। भीड़ को देखने के बाद वहाँ पर काम को रोक दिया गया था। लोग शिवलिंग का दर्शन करके वहाँ से 11 बजे लौट रहे थे। वही पर स्थानीय लोगो ने ये भी बताया कि वहाँ पर उन्होने नाग-नागिन का जोड़ा भी देखा था। जिसके बाद से उस जगह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं और लोग उसे देखने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास पहुँच रहे हैं।